मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित मलहबिगहा मोहल्ले में वर्षों से संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के समीप मोहल्लेवासियों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे केंद्र कूड़ा स्थल में तब्दील हो गया है। लगातार फैली गंदगी और दुर्गंध के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भी संचालित होता है, जहां के शिक्षक और छात्र भी बदबू से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर न तो नगर परिषद की ओर से कोई पहल की गई है, और न ही वहां कोई कूड़ेदान की व्यवस्था की गई है।
स्थानीय सेविका ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मोहल्ले वालों के डर से वह कुछ बोलने से डरती हैं। बरसात के मौसम को देखते हुए स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि इस गंदगी के चलते डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैल सकती हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर परिषद को चाहिए कि वह सरकारी संस्थानों के पास “यहां कूड़ा फेंकना मना है” जैसे चेतावनी बोर्ड लगवाए और नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे। मोहल्ले के बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य से जुड़ा यह मामला है, जिसके प्रति मोहल्लेवासियों को भी जागरूक और जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है।




