अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा) ।रहुई थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर के पास सोमवार, 20 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे एक पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में एक महिला जख्मी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोखुलपुर थाना की पुलिस टीम सरकारी कार्यवश बिहारशरीफ की ओर जा रही थी। तभी मुस्तफापुर मोड़ से लगभग 200 मीटर आगे, रहुई की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक मोटरसाइकिल ने सामने से आकर पुलिस वाहन में टक्कर मार दी।
मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। इस हादसे में सरिता देवी, पति अरविन्द पाण्डेय, ग्राम अमैतरा, थाना गोखुलपुर, जिला नालंदा गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्परता से सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेजा गया। वहाँ से बेहतर इलाज हेतु सरिता देवी को नालंदा हड्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका समुचित इलाज जारी है। नालंदा पुलिस द्वारा भी उपचार में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष में बताया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह अफवाह फैलाई गई कि पुलिस वाहन चालक नशे में था। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा वाहन चालक की ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराई गई, जिसमें शराब सेवन की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस प्रशासन ने इस मामले में विधि-सम्मत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।