दिल्ली में ट्रेन से गिरकर हुई मौत, तिसकुरवा गांव पहुंचते ही शव देख परिजनों में मचा कोहराम

Written by Sanjay Kumar

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत (अपना नालंदा)। दिल्ली में ट्रेन से गिरकर हुई दुर्घटना में तिसकुरवा गांव निवासी प्रमोद यादव (45 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक का शव मंगलवार को उनके गृहगांव तिसकुरवा पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद यादव दिल्ली में यमुना नदी के पास टोले में रहकर कबाड़ी का काम करते थे। वे प्रतिदिन ट्रेन से ही आने-जाने का कार्य करते थे। घटना के दिन वे ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे, जब यमुना नदी के पास ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। उसी दौरान असंतुलित होकर वे नीचे गिर पड़े और ट्रेन से कटकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

मृतक अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। गांव में शव पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Leave a Comment