बिहारशरीफ में आभा सेवा सदन द्वारा साप्ताहिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, दर्जनों गरीब मरीजों को मिला लाभ

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । आभा सेवा सदन, आनंद मार्ग प्रचारक संघ रिलीफ टीम (शाखा बिहारशरीफ, नालंदा जिला) के तत्वावधान में हर मंगलवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन इस मंगलवार को भी किया गया। शिविर में होम्योपैथिक और बायोकेमिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों का उपचार किया गया।

इस सेवा कार्य में अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क परामर्श और दवाइयां उपलब्ध कराई। इस अवसर पर डॉ. प्रेम रंजन कुमार, डॉ. विजय कुमार (कैंप निरीक्षक) तथा डॉ. चंद्रमणि प्रसाद ने मिलकर सैकड़ों गरीब, असहाय व जरूरतमंद रोगियों की जांच कर उन्हें उचित सलाह और नि:शुल्क औषधि दी।

डॉ. विजय कुमार ने कहा कि, “मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। बाबा द्वारा दिया गया यह मंत्र कि ‘मानव सेवा से बड़ा कोई कार्य नहीं है’, हमारा मार्गदर्शन करता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि यह चिकित्सा शिविर प्रत्येक मंगलवार को आभा सेवा सदन, जंगलिया बाबा मंदिर के निकट,प्रोफेसर कॉलोनी बिहारशरीफ में नियमित रूप से लगाया जाता है ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी स्वास्थ्य सेवा सुलभ हो सके।

डॉ. चंद्रमणि प्रसाद ने कहा कि आधुनिक इलाज गरीबों के लिए मंहगा हो गया है, ऐसे में होम्योपैथिक व बायोकेमिक पद्धति एक सस्ता, प्रभावी और सुलभ विकल्प बनकर उभर रहा है।

शिविर में आए मरीजों ने सेवा की भावना से ओतप्रोत इस पहल की सराहना की और आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Leave a Comment