अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, बिहारशरीफ के डे-केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया। यह कार्यक्रम बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंशु कुमारी ने पहले से चिन्हित बच्चों को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए।
जिला समन्वयक एवं मीडिया प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत श्रवण यंत्र, दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री, चलने-फिरने में असमर्थ बच्चों को व्हीलचेयर, अस्थि विकलांगों को ट्राइसाइकिल, वॉकर तथा अन्य जरूरी उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने बच्चों से आत्मीय भाव से मुलाकात की और भावुक होते हुए बारी-बारी से उपकरण वितरित किए। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि जरूरतमंद बच्चों को प्राथमिकता दी जाए।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि कार्यक्रम में सात प्रखंडों – अस्थावां, नूरसराय, बिहारशरीफ, सारमेरा, बिंद, रहुई और परवलपुर से करीब 150 दिव्यांग बच्चे उपस्थित हुए।
विशेष रूप से उल्लेखनीय लाभार्थियों में:
- रिक्की कुमार को श्रवण यंत्र,
- बॉबी कुमार (सीपी, मध्य विद्यालय तालाबपार) को सहायक उपकरण,
- राजेश कुमार (नीरपुर बेलसर, नूरसराय) को व्हीलचेयर,
- अर्चना कुमारी (मध्य विद्यालय परासी, नूरसराय) को व्हीलचेयर,
- साहिल कुमार को सीपी सहायक उपकरण प्रदान किया गया।
राजेश कुमार ने उपकरण पाकर कहा, “मैं जीवन में दिव्यांगता के बावजूद कभी हार नहीं मानूंगा और एक दिन किसी का सहारा बनने की कोशिश करूंगा।” ऐसा ही जज्बा आशुतोष कुमार (बिहारशरीफ प्रखंड) ने भी दिखाया।
इस कार्यक्रम में आरजीएल उच्च विद्यालय छबीलापुर के शिक्षक अजय कुमार, विद्यासागर भारती, मध्य विद्यालय साठपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, दिव्यांग विशेषज्ञ नीतीश कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार मजूमदार, लिली, दिनेश कुमार, बाल्मीकि कुमार, प्रेम कुमार पटेल, मनोज कुमार, गीता यादव, चंदन कुमार, जियालाल, शैलेन्द्र पटेल, कृष्णानंद चौबे आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लाभार्थी बच्चों में प्रत्युष राज, गोलू कुमार, अंशु कुमारी, दिव्यम भारती, बॉबी कुमार, शिवम् कुमार सहित कई बच्चे शामिल रहे।




