विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद मंगलवार को नूरसराय प्रखंड के मुजफ्फरपुर पंचायत अंतर्गत सिरसिया बिगहा गांव पहुंचे। उन्होंने सोमवार को सड़क दुर्घटना में मृत अनिल जमादार (उम्र 56 वर्ष) के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।
मंत्री श्रवण कुमार ने अनिल जमादार की पत्नी सुनीता देवी और पुत्रों राजीव एवं संजीव को 20 हजार रुपये का पारिवारिक लाभ अनुदान चेक प्रदान किया। उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश दोहराते हुए कहा कि “सरकारी खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है।”
इस अवसर पर जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है, जिसमें सभी वर्गों को समान भागीदारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास की रफ्तार दोगुनी हुई है।
कार्यक्रम में बीडीओ जियाउल हक, जदयू पंचायत अध्यक्ष रजनीश कुमार, विक्की कुमार, बिट्टू कुमार, शैलेंद्र चौहान समेत कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।




