20 जून को नालंदा के सभी 249 पैक्सों में होगी आम सभा, सदस्य ले सकेंगे एक साल का लेखा-जोखा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के सभी 249 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में आगामी 20 जून को आम सभा आयोजित की जाएगी। विभागीय आदेश के तहत यह निर्णय लिया गया है ताकि सदस्यों को पैक्स द्वारा बीते वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी जा सके।

पैक्स से जुड़े प्रत्येक सदस्य को आम सभा में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है। आम सभा में न केवल पिछले वर्ष के कार्यों और योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा, बल्कि आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्य योजनाएं भी साझा की जाएंगी। सदस्यों को इन प्रस्तावों पर राय देने और सुझाव रखने का अधिकार होगा।

जिला सहकारिता पदाधिकारी (DCO) धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि सभी बीसीओ (ब्लॉक कोऑपरेटिव ऑफिसर) को आम सभा आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी पैक्स अध्यक्षों को सभा की तैयारी करने, तिथि, समय और स्थान की सूचना सदस्यों तक पहुंचाने का आदेश दिया गया है।

प्रत्येक वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद पैक्सों में एक बार आम सभा आयोजित करना अनिवार्य होता है। यह सभा पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का माध्यम होती है, जिसमें पैक्स द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है और आगे की दिशा तय की जाती है।

Leave a Comment