आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणा पर नालंदा में जश्न, कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को बताया उम्मीद की किरण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।आम आदमी पार्टी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी मजबूती और तैयारी के साथ चुनाव लड़ने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह घोषणा पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं विधायक अजेश यादव, प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय तथा प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने 16 मई को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।

इस बड़ी राजनीतिक घोषणा के बाद नालंदा जिले में कार्यकर्ताओं एवं आम जनों के बीच उत्साह और खुशी की लहर दौड़ पड़ी। खासकर हिलसा अनुमंडल स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बाँटकर और नारे लगाकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर पार्टी नेत्री रेखा यादव और पूर्व जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा ने पार्टी की राज्य कमेटी के सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रति आभार प्रकट किया।

रेखा यादव ने नालंदा के सभी पुराने और नए कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “मगध की धरती संघर्ष और आंदोलन की धरती रही है, अब समय है इसे बदलाव की धरती बनाया जाए।” उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनता आम आदमी पार्टी को समर्थन देती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह बिहार में भी मुफ्त बिजली, पानी और शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार संभव हो सकेंगे।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता तिमिर प्रकाश लाल, सोनी कुमारी, सिंपी कुमारी, कुमारी नीता सिन्हा, गुड़िया कुमारी, अनिता कुमारी, रौशन राज, अवनीश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में आमजन और समर्थक उपस्थित रहे।


Leave a Comment