अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर निर्णायक जवाब देने वाले ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में सोमवार को नालंदा जिले में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रासबिहारी उच्च विद्यालय प्रांगण से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी।
इस यात्रा का नेतृत्व भाजपा लोकसभा संयोजक सुधीर कुमार ने किया। उनके साथ एंजेल योग संस्थापक जय सर, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, युवा वर्ग तथा गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीत और नारों से माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति में डूबा नजर आया। ‘जय हिंद की सेना’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार ने कहा,
“ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य क्षमता और कूटनीतिक दृढ़ता का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा उन वीर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह यात्रा युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाने और राष्ट्र की एकता व अखंडता के प्रति उनके संकल्प को मजबूत करने का प्रयास है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लिए जोश और उमंग के साथ सहभागिता की और आम नागरिकों ने भी गर्मजोशी से यात्रा का स्वागत किया।




