अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । औषधि निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को थरथरी प्रखंड के अस्ता-खरजमा बाजार स्थित विक्की मेडिकल स्टोर एवं कन्हैया मेडिकल स्टोर में औचक जांच की। सामान्य निरीक्षण के दौरान दोनों दुकानों से कुल 9 दवाओं के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए जब्त किया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से स्थानीय दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान श्री गुप्ता ने दोनों दुकानों से दवाओं की क्रय-विक्रय संबंधित दस्तावेजों की मांग की, लेकिन दुकानदार निर्धारित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।
ड्रग इंस्पेक्टर ने स्पष्ट किया कि बिना फार्मासिस्ट के संचालित हो रही दुकानों को सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि बिना लाइसेंस नवीनीकरण के कोई दुकान संचालित पाई गई, तो संबंधित दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच की सूचना फैलते ही बाजार की कई अन्य मेडिकल दुकानों के शटर बंद हो गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि कई दुकानदारों में जांच को लेकर डर बना हुआ है।




