मनीयावां के मूसहरी टोला में सामुदायिक बैठक सम्पन्न, ड्रॉपआउट बच्चों के नामांकन और फाइलेरिया जागरूकता पर हुई चर्चा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। सिलाव प्रखंड अंतर्गत धरहरा पंचायत के मनीयावां गांव स्थित मूसहरी टोला के सामुदायिक भवन में सोमवार को एक महत्वपूर्ण सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय वार्ड सदस्य श्रीमती लाली देवी ने की। इस बैठक में पीरामल फाउंडेशन की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें संस्था से प्रोग्राम मैनेजर डॉ. सूपरना टाट, प्रोग्राम लीडर श्री परतीष कमल, प्रोग्राम ऑफिसर श्री मिथिलेश कुमार, सुश्री आरती पटेल तथा गांधी फेलो श्री मोहित पाठक उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र में स्कूल छोड़ चुके (ड्रॉपआउट) बच्चों की पहचान कर उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ना, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक पात्र छात्रों को लाभ पहुँचाना था। इसके अतिरिक्त, फाइलेरिया मुक्त बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को इस बीमारी के लक्षण, प्रभाव एवं बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

बैठक की शुरुआत करते हुए वार्ड सदस्य श्रीमती लाली देवी ने पीरामल फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे जनहितकारी कार्यों की सराहना की। इसके बाद डॉ. सूपरना टाट ने फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्रोग्राम लीडर श्री परतीष कमल ने फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए जनजागरूकता पर जोर दिया और इसके लक्षणों तथा बचाव के उपायों को सरल भाषा में बताया। वहीं गांधी फेलो श्री मोहित पाठक ने समृद्धि प्रोजेक्ट के अंतर्गत ड्रॉपआउट बच्चों की पहचान और नामांकन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से कैसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सकता है।

प्रोग्राम ऑफिसर श्री मिथिलेश कुमार और सुश्री आरती पटेल ने फाइलेरिया से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों और घरेलू उपायों की जानकारी ग्रामीणों को दी।

इस सामुदायिक बैठक में कुल 70 ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें 2 वार्ड सदस्य, 2 आशा कार्यकर्ता तथा लगभग 10 जीविका दीदियों की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के अंत में नामांकन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से बालिका शिक्षा और विद्यालय नामांकन प्रक्रिया की जानकारी पूरे गाँव में फैलाई गई।

Leave a Comment