“अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का जनसंपर्क अभियान तेज

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक के नेतृत्व में सोमवार को नालंदा जिले के कतरीसराय प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “अति पिछड़ा जगाओ, बिहार बचाओ यात्रा” के तहत आयोजित किया गया।

इस अभियान के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कतरीसराय प्रखंड अंतर्गत कतरीसराय, मायापुर, पलटपुर, भगवानपुर, सैदपुर, कमल बिगहा, बेलारी आदि गांवों का दौरा कर स्थानीय गणमान्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी वर्गों विशेषकर अति पिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, शोषित और वंचित समुदायों से संवाद स्थापित कर पार्टी की नीतियों एवं उद्देश्यों से अवगत कराया।

अरमान देव ने कहा कि वर्तमान समय में पारंपरिक राजनीतिक दल केवल गरीबों, मजदूरों और किसानों का शोषण करते आ रहे हैं। उन्होंने अपील की कि अब वक्त आ गया है कि आमजन एकजुट होकर परिवर्तन की लहर को मजबूत करें और ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकें जो जनभावनाओं की अनदेखी करती है। उन्होंने कहा कि, “हम ही जनमत से नेताओं को कुर्सी तक पहुंचाते हैं, लेकिन वे सत्ता में जाकर किसी और की गोद में बैठकर चुप्पी साध लेते हैं।”

जनसंपर्क के दौरान गांवों में लोगों में नई राजनीतिक सोच और बदलाव को लेकर उत्साह और उम्मीद का माहौल देखा गया। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक, सोनू कुमार, कैलाश राउत सहित कई स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment