तेलमर में हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ, 1251 श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । प्रखंड के तेलमर गांव में श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान लला की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ 19 मई से हो चुका है, जो 26 मई तक चलेगा। इस आठ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामीणों सहित आस-पास के हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता हो रही है।

कार्यक्रम की शुरुआत 19 मई को भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें 1251 महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह शोभायात्रा गयासपुर स्थित गंगा घाट, बख्तियारपुर से जल भरकर तेलमर गांव तक निकाली गई। इसी दिन गंगा पूजन, पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश की विधियां पूरी की गईं।

इसके बाद, निर्धारित क्रम में विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं:

  • 20 मई को देवी पूजन और जल अधिवास हुआ,
  • 21 मई को वेदी पूजन, अन्न अधिवास, पुष्प, फल और घृत अधिवास संपन्न किया गया,
  • 22 मई को प्रतिमा स्नान, नगर भ्रमण, शिखर स्नान तथा रात्रि में सेजिया अधिवास हुआ,
  • 23 मई को प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा और हवन-पूजन किया जाएगा,
  • 24 व 25 मई को अष्ट जाप आयोजित होगा,
  • 26 मई को रात्रि जागरण के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान रामायण कथा, मेला-महोत्सव और रासलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है, जो भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान कर रहा है।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य नागेंद्र पासवान, अजीत पासवान, मनोज कुमार, शिव कुमार, मुखिया विद्यानंद बिंद एवं रोहित कुमार ने बताया कि यह आयोजन गांववासियों के सामूहिक प्रयास से हो रहा है और क्षेत्र में धार्मिक वातावरण बना हुआ है।

Leave a Comment