अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय गोनावां पंचायत स्थित सामुदायिक भवन छतियानां परिसर में सोमवार को चांद सीएलएफ के अंतर्गत चंदन ग्राम संगठन जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह नोडल प्राधिकारी प्रिया आनंद, पंचायत मुखिया अमरेश उपाध्याय, बीपीएम आफ़ताब आलम सहित दर्जनों जीविका दीदियां शामिल हुईं।
मुखिया अमरेश उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव समाज में देखने को मिल रहा है। महिलाएं जीविका संगठन से जुड़कर न केवल आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी नई दिशा दे रही हैं।
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से समाज की हर महिला तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सतत जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी दी गई।
इसी क्रम में महिमाचक गांव में दुर्गा ग्राम संगठन के द्वारा भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।




