अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने आज सोमवार को नालंदा जिले के बिंद प्रखंड अंतर्गत उतरथू गांव पहुंचकर देश के लिए शहीद हुए वीर जवान सिकंदर राउत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तेजस्वी यादव ने शहीद के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।
तेजस्वी यादव ने शहीद सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और राजद की ओर से शहीद की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश ने एक सच्चा सपूत खोया है और इस कठिन घड़ी में राजद सहित पूरा देश शहीद के परिवार के साथ खड़ा है।
तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से मांग की कि शहीद सिकंदर राउत के दोनों बच्चों की बेहतर शिक्षा और जीवन यापन की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि इस बाबत वे जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे और संभवतः उनसे मिलकर इस विषय को उठाएंगे।
इस अवसर पर राजद के कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सतीश कुमार, अशोक कुमार हिमांशु, अनिल महाराज, सुनील साव, हमायूं अख्तर तारीक, सुनील यादव, देवेंद्र सिंह, दीपक कुमार, पप्पू यादव, मनोज यादव, खुर्शीद अंसारी, सरफराज खान, पप्पू खान, रजनीश कुमार सिंह, पवन यादव, विनोद प्रसाद, अरविंद यादव, जितेंद्र पासवान, आदर्श कुमार, गुड्डू यादव, शशिकांत कौशल, रामानंद मुखिया एवं मंटू यादव समेत सैकड़ों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।




