चंडी के धर्मपुर में रॉयल गार्डन विवाह भवन का उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्र को मिली नई सौगात

Written by Sanjay Kumar

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)।प्रखंड के माधोपुर पंचायत अंतर्गत धर्मपुर गांव स्थित एनएच 78 पर रविवार को एक भव्य विवाह भवन सह होटल ‘रॉयल गार्डन बैंक्वेट’ का उद्घाटन बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

Royal Garden Marriage Hall inaugurated in Dharmapur, Chandi, a new gift to the rural area

इस अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही। उद्घाटन के मौके पर लोगों ने चंडी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के अत्याधुनिक और आकर्षक विवाह भवन के निर्माण के लिए प्रोपराइटर गौतम गोस्वामी की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। लोगों ने कहा कि अब विवाह समारोह के लिए लड़कियों को लेकर बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब स्थानीय स्तर पर ही सुविधाजनक और सुंदर विकल्प उपलब्ध है।

समारोह के पूर्व एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसने उद्घाटन समारोह को और भी विशेष बना दिया।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंहा, नगर परिषद हिलसा के धनंजय कुमार, उपमुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन, जदयू युवा नेता एवं प्रदेश महासचिव मुन्ना सिंह, मसूधन प्रसाद, जदयू प्रदेश महासचिव संजय कांत, जदयू नेता विकास कुमार, जिला प्रवक्ता धनंजय देव, युवा जदयू नेता बंटू समेत बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए।

प्रोपराइटर गौतम गोस्वामी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विवाह भवन क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जहां लोगों की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Comment