सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर राजगीर में सीबीएसई कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का सफल आयोजन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के तत्वावधान में शिक्षक क्षमता संवर्धन हेतु एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (CBP) का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर, हसनपुर (राजगीर) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता में वृद्धि करना एवं उन्हें नई शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप आधुनिक शिक्षण विधियों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की आचार्या संगीता दास और पवन कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। इस अवसर पर परीक्षा प्रमुख अभय पोद्दार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में Resource Persons कुंदन पाठक एवं श्री ज्ञान रंजन सिन्हा का परिचय अभय पोद्दार ने कराया, तथा पवन कुमार सिंह और अनिल द्विवेदी द्वारा उन्हें अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

प्रशिक्षण सत्र में कुंदन पाठक एवं ज्ञान रंजन सिन्हा ने शिक्षकों को छात्र-केंद्रित शिक्षण, मूल्यांकन की नवीन तकनीकें, डिजिटल टूल्स का प्रभावी उपयोग, और सक्षम कक्षा प्रबंधन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में निम्नलिखित प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई:

  • NEP-2020 के अनुरूप शिक्षण पद्धतियों का क्रियान्वयन
  • मूल्यांकन की आधुनिक प्रणाली
  • छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं की पहचान और समाधान
  • संवादात्मक एवं रचनात्मक कक्षा संचालन
  • डिजिटल टूल्स की भूमिका
  • शिक्षकों के अनुभवों का साझा मंच
  • प्रभावी कक्षा प्रबंधन के उपाय

इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 63 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित शिक्षकों में राहुल कुमार (PGT), रीना कुमारी (PRT), पवन कुमार (TGT), अनुप्रिया (PRT), वीरेंद्र प्रताप (TGT), संगीता कुमारी (PGT), रमाकृष्ण (PGT) सहित समस्त आचार्यगण शामिल रहे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों, CBSE तथा Resource Persons के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में श्री अर्जुन कुमार शर्मा द्वारा शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम की विधिवत समाप्ति की गई।

यह जानकारी प्रचार एवं संवाद प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह (आचार्य) द्वारा दी गई।

Leave a Comment