अनुमति स्थल छोड़कर अन्य स्थानों पर सभा करने पर जनसुराज पार्टी पर प्रशासन सख्त

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ के पत्रांक 570 दिनांक 16 मई 2025 के माध्यम से जनसुराज पार्टी नालंदा को दिनांक 18 मई 2025 को श्रम कल्याण मैदान, बिहारशरीफ में जनसभा आयोजित करने की अनुमति प्रदान की गई थी।

प्रशासन के अनुसार, पार्टी को स्पष्ट रूप से केवल श्रम कल्याण मैदान में ही कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। किंतु पार्टी द्वारा निर्धारित स्थल पर सभा न कर, अन्य स्थानों पर अभियान एवं सभा करने का प्रयास किया गया, जो कि प्रशासनिक निर्देशों का उल्लंघन है।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विधि व्यवस्था को भंग करने की मंशा से की गई प्रतीत होती हैं।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी और जो भी व्यक्ति या समूह गड़बड़ी फैलाने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों और संगठनों से अपील की है कि वे अनुमति शर्तों का पूर्ण पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या जनता को असुविधा से बचाया जा सके।

Leave a Comment