अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा नालंदा का जिला स्तरीय कन्वेंशन आज महासंघ के जिला कार्यालय, बिहारशरीफ में आयोजित किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयवर्धन ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के महामंत्री साथी सुबेश सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी मजदूर वर्ग को राज्य व केंद्र सरकार द्वारा उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। महासंघ की प्रमुख मांगों में संविदा, आउटसोर्स एवं दैनिक भोगी रोजगार प्रणाली की समाप्ति, सभी संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, सभी रिक्त पदों की नियमित बहाली, पुरानी पेंशन योजना की बहाली, चार श्रम संहिताओं की वापसी, 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का लाभ, समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना की लागू करने और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को समाप्त करने जैसी मांगें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के निर्णयानुसार 20 मई को प्रस्तावित राष्ट्रीय आम हड़ताल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी, जिसे अब 9 जुलाई 2025 को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की।
सह-विशिष्ट अतिथि एवं महासंघ के संयुक्त मंत्री तथा बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के महामंत्री साथी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज भी कई विभागों एवं संवर्गों के कर्मचारी प्रोन्नति से वंचित हैं, जिससे उनमें रोष और असंतोष व्याप्त है। उन्होंने सरकार से मांग की कि नियमों के अनुरूप सभी योग्य कर्मियों को शीघ्र प्रोन्नति दी जाए। जब तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, महासंघ का संघर्ष जारी रहेगा।
महासंघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सभी संबद्ध संघों के जिला अध्यक्षों एवं मंत्रियों से अपील की कि वे अविलंब अपना लंबित जिला सम्मेलन आयोजित करें, जिससे संगठन की संरचना और अधिक सशक्त हो सके।
इस कन्वेंशन में राकेश कुमार, ज्योति सिंह, धीरज कुमार, नदीम, राजेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रितेश कुमार, कुमोद सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, नीलम कुमारी, आशा कुमारी, मालती देवी सहित महासंघ से जुड़े विभिन्न संघों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया।




