पुलिस का विशेष वाहन चेकिंग अभियान, ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर वसूले गए 30 हजार रुपए

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा शनिवार को हरनौत थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट और डिक्की की गहन जांच की गई।

चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले और वाहन से संबंधित वैध कागजात नहीं दिखाने वाले चालकों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया। पुलिस ने चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की सख्त चेतावनी दी।

हरनौत थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि यह विशेष चेकिंग अभियान हरनौत बाजार के चंडी मोड़ एवं कल्याण विगहा मोड़ पर देर शाम तक चलाया गया। अभियान के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के विभिन्न मामलों में चालकों से करीब 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान एसआई मिलन कुमार राय, एसआई सन्नी कुमार, एसआई खुशबू कुमारी सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment