पुलिस की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय नेहुसा बिगहा में शिक्षा समिति का शांतिपूर्ण गठन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नेहुसा बिगहा में शनिवार को विद्यालय शिक्षा समिति के गठन को लेकर अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर उपस्थित रही, जिससे बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सकी।

बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सोना देवी ने की, जबकि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका रीना कुमारी एवं संकुल समन्वयक सह आमंत्रित सदस्य शशिकांत पासवान की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया।

निर्वाचन प्रक्रिया के तहत विभिन्न वर्गों से निम्नलिखित सदस्यों का चयन किया गया:

  • पिछड़ा वर्ग: गुड़िया देवी एवं सोना देवी
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: रुक्मिनी देवी एवं ममता देवी
  • अनुसूचित जाति: संगीता देवी एवं खुशबू देवी
  • निःशक्त वर्ग: कंचन देवी
  • सामान्य कोटि से विद्यालय में नामांकन नहीं होने के कारण उस वर्ग से सदस्य का पद रिक्त रहा।

पुलिस की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात सभी निर्वाचित सदस्यों ने सर्वसम्मति से संगीता देवी को समिति का सचिव चुना।

इस अवसर पर वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष सोना देवी, वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका कुमारी, शिक्षिका स्मिता पाटिल सहित कई अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Comment