अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की एक प्रतिनिधि टीम ने शनिवार को बिंद प्रखंड अंतर्गत उतरथू गांव पहुंचकर शहीद सिकंदर राउत के परिजनों से मुलाकात की। राजद नेताओं ने शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को सांत्वना दी।
राजद के वरिष्ठ नेता दीपक कुमार, देवेंद्र सिंह उर्फ देबू सिंह, गणेशी यादव, उपेंद्र पांडे, अरुण पासवान, प्रमोद रावत और सोनू कुमार इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उन्होंने शहीद परिवार से मिलकर उनकी समस्याएं जानी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
नेताओं ने कहा कि शहीद सिकंदर राउत की वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं, और उनके परिवार का मान-सम्मान बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। राजद नेताओं ने सरकार से भी मांग की कि शहीद के परिवार को उचित सरकारी सहायता, मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी शहीद के परिजनों को सांत्वना दी और नेताओं से मिलकर अपनी भावनाएं प्रकट कीं। गांव के लोगों ने मांग की कि गांव में शहीद के नाम पर एक स्मारक बनाया जाए और गांव की मुख्य सड़क का नाम शहीद सिकंदर राउत के नाम पर रखा जाए।




