अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर।भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआई) द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को राजगीर स्थित सरस्वती भवन में हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से चयनित 70 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत एसएफआई बिहार इकाई की अध्यक्ष कांती कुमारी द्वारा ध्वजारोहण और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
पहले सत्र की अध्यक्षता जयप्रकाश कुमार, देवेंद्र कुमार और भारती कुमारी ने संयुक्त रूप से की।
एसएफआई के पूर्व महासचिव कॉमरेड विक्रम सिंह ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि देश आज गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है। सरकार की नीतियां शिक्षा के निजीकरण, बाजारीकरण और व्यवसायीकरण को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे आम छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। बेरोजगारी चरम पर है, जिससे युवा वर्ग हताश हो रहा है।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिशें की जा रही हैं और जनविरोधी नीतियां थोपी जा रही हैं। ऐसे में युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे संगठित होकर संघर्ष के रास्ते पर चलें और बदलाव की प्रक्रिया को गति दें।
कॉमरेड विक्रम सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा, रोजगार और लोकतंत्र की रक्षा हेतु एकजुट होकर आंदोलन को धार दें, क्योंकि यही आज के समय की आवश्यकता है
दूसरा सत्र शेर सिंह, सोने लाल यादव और संघर्ष कुमार की तीन सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस सत्र में एसएफआई की दिल्ली सोशल मीडिया टीम के लीडर प्रियांशु कुमार ने सोशल मीडिया की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया एक सशक्त मंच बन चुका है, जिसके माध्यम से शिक्षा, रोजगार, समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों को जनमानस तक पहुँचाया जा सकता है।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे सोशल मीडिया का उपयोग केवल मनोरंजन तक सीमित न रखें, बल्कि इसे एक जlनसंगठनात्मक हथियार के रूप में इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि एसएफआई की सोशल मीडिया टीम निरंतर जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज उठा रही है और युवाओं को संगठित करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का संचालन एसएफआई के कार्यकारी राज्य सचिव देवदत्त कुमार ने किया।
इस अवसर पर एसएफआई के राष्ट्रीय सचिव सृजन भट्टाचार्य, सीपीएम के पूर्व राज्य सचिव अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ नेता धनंजय साह, प्रांतीय नेता जितेंद्र कुमार, सीपीएम राज्य कमेटी के पूर्व सदस्य परमेश्वर प्रसाद, जिला सचिव राजकिशोर सिंह, पूर्व सचिव जनार्दन प्रसाद, रामाधीन राजवंशी, सुरेंद्र यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।




