तेलमर में रैयतों को मुआवजा भुगतान के लिए आयोजित शिविर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शनिवार को नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान हरनौत प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय तेलमर में आयोजित मुआवजा वितरण शिविर का निरीक्षण किया।
यह शिविर सालेहपुर-नरसंडा-तेलमर-करौटा दो लेन सड़क निर्माण परियोजना के अंतर्गत तेलमर मौजा में भूमि अधिग्रहण के लिए प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु आयोजित किया गया था।

ज्ञात हो कि जिला भू-अर्जन विभाग के तत्वावधान में दिनांक 17, 19 एवं 20 मई 2025 को रैयतों को मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया है। इस परियोजना के तहत मौजा तेलमर (थाना संख्या-190) में भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसके लिए एवार्ड नोटिस निर्गत किया जा चुका है।

शनिवार को आयोजित शिविर में कुल 79 रैयतों में से 40 रैयतों ने एलपीसी (LPC – भूमि स्वामित्व प्रमाणपत्र) बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जमा किए। इनमें से 22 रैयतों को अंचलाधिकारी, हरनौत द्वारा मौके पर ही राजस्व अभिलेखों के मिलान के उपरांत एलपीसी निर्गत कर दिया गया। शेष आवेदनों का निष्पादन शिविर स्थल पर ही प्रक्रिया में है।

अंचलाधिकारी, हरनौत द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि सभी रैयतों को उनके समुचित दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराए जाएं। हल्का कर्मचारियों की सहायता से संबंधित रैयतों के अभिलेखों का मिलान कर कार्यों का निष्पादन शिविर स्थल पर ही किया जा रहा है।

इस दौरान श्री अरुण चौधरी, सहायक प्रशासी पदाधिकारी, श्री शंकर दयाल, विशेष सर्वेक्षण अमीन सह प्रभारी कानूनगो, तथा श्री मनोज कुमार, मानदेय अमीन, भू-अर्जन कार्यालय, नालंदा की टीम सक्रिय रूप से कार्य में जुटी रही।

निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ, प्रशिक्षु समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी रैयत उपस्थित थे।

Leave a Comment