राजगुरु की कप्तानी में नालंदा अंडर-16 क्रिकेट टीम घोषित, नवादा से होगा पहला मुकाबला

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय(अपना नालंदा)। नालंदा जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है। चयन समिति ने होनहार बल्लेबाज और विकेटकीपर राजगुरु को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। यह टीम आगामी मैच में नवादा जिले की अंडर-16 टीम के विरुद्ध मैदान में उतरेगी।

चयनित टीम में कुल 24 खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान राजगुरु के नेतृत्व में टीम की उम्मीदें ऊंची हैं और सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए हैं।

चयनित नालंदा अंडर-16 टीम इस प्रकार है:
राजगुरु (कप्तान), रहिस कुमार, अजीत कुमार, अमन सागर, पवन कुमार, उज्जवल कुमार, उज्जवल कश्यप, रोहित कुमार, नीरज कुमार, लकी कुमार, रामाशंकर, राजीव (विकेटकीपर), तेज प्रताप सिंह, रोबिन्स सिंह, शिवम्, प्रियांशु (विकेटकीपर), आर्यन राज, मो. सायेम, प्रिंस कुमार, सुलेन्द्र, रौनक, अगस्तया, सुमित कुमार।

टीम प्रबंधन:
कोच एवं मैनेजर – दीपक प्रसाद
सहायक कोच – विकास कुमार मयूरेश्वर

टीम के चयन पर खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और सभी नवादा के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं।

Leave a Comment