हरनौत में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 19 मई को बीएलओ की बैठक

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर 19 मई को हरनौत प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के साथ बैठक आयोजित की जाएगी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्ज्वल कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में चुनाव से जुड़ी विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। खासकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण, बूथ सत्यापन, नए मतदाताओं के नामांकन एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी बीएलओ को समय पर बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके।

Leave a Comment