अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार परिसर में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) उज्जवल कांत ने 11 दिव्यांग लाभार्थियों के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया।
बीडीओ ने बताया कि सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से कुल 11 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल प्रदान की गई है। इनमें से तीन लाभार्थी हरनौत प्रखंड क्षेत्र के तथा आठ लाभार्थी नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के हैं।
इस अवसर पर कौशल कुमार, पवन कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सभी लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन को सुगम बनाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई गई।




