15 लीटर देसी शराब बरामद, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । कल्याण बिगहा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 15 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने जानकारी दी कि बराहबिगहा गांव से पंकज कुमार की पत्नी प्रियंका देवी एवं अनिल राम उर्फ भोजपुर निवासी के पुत्र नितीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर देसी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त होने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि पुलिस जब गांव में छापेमारी करने पहुंची, तब आरोपियों ने प्लास्टिक के बोरे में रखी शराब को एक खंदा (नालीनुमा गड्ढा) में फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Leave a Comment