अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) डॉ. राजीव रंजन सिन्हा के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
रैली को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि डेंगू और मलेरिया जैसे रोगों से बचने के लिए सतर्कता और स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर और आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखें, पानी जमा न होने दें और मच्छरों के पनपने के संभावित स्थलों को नष्ट करें।
उन्होंने बताया कि मादा एडिस मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया वायरस का वाहक होती है, जो दिन में काटती है और साफ जमा पानी में पनपती है। यह मच्छर संक्रमित व्यक्ति को काटकर रोग के विषाणु को दूसरे स्वस्थ व्यक्ति तक पहुंचा सकती है।
डेंगू के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इसके प्रमुख लक्षणों में अचानक तेज बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, आंखों के पीछे दर्द, मतली, उल्टी, नाक-मुंह से खून आना और त्वचा पर चकत्ते उभरना शामिल है। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराना चाहिए।
इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को सलाह दी गई कि वे कूलर, पुराने टायर, गमले आदि में पानी जमा न होने दें तथा मच्छरदानी का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।
कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार, डॉ. अश्विनी राय, डॉ. राहुल कुमार, बीसीएम प्रमिला रॉय, एमएंडई मनोज कुमार, केटीएस शैलेन्द्र कुमार, डीईओ पंकज कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।




