पटना को हराकर नालंदा महिला क्रिकेट टीम बनी स्व. मंजू सिन्हा स्मृति टूर्नामेंट की विजेता

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की स्मृति में आयोजित प्रथम महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा की महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन हरनौत के कल्याण बिगहा में नालंदा जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्होंने महिला क्रिकेट के विकास को सराहते हुए आयोजन समिति का आभार प्रकट किया।

मैच में नालंदा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। नालंदा की ओर से हर्षिता ने 26 रन, सामिया ने 21 रन, डॉली ने 15 रन, निहा ने 13 रन और ममता कुमारी ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया। पटना की ओर से नंदिनी ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अंशु, रिया और साक्षी को 1-1 सफलता मिली।

जवाबी पारी में पटना की टीम मात्र 56 रन पर सिमट गई। पटना की ओर से सना ने 15 रन और अंशिका तथा रिया ने 9-9 रन बनाए। नालंदा की कप्तान डॉली कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, खुशबू ने 2 और सौम्या ने 1 विकेट चटकाया।

मैच में डॉली कुमारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। इसके अलावा बेस्ट कैच सौम्या, बेस्ट बैट्समैन खुशबू कुमारी, बेस्ट फील्डर निधि और हैट्रिक सिक्स का खिताब स्वर्णिमा चक्रवर्ती को मिला।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार और सचिव गोपाल कुमार ने बताया कि महिला क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के सहयोग से यह पहल शुरू की गई है, जिसे भविष्य में और विस्तार दिया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी अवधेश सिंह, कल्याण बिगहा +2 विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीना कुमारी, कक्कू सिन्हा, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, सचिव गोपाल सिंह, कोच अमन आदित्य, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, विक्रम सोलंकी, सब्बीर, विकास, गौरव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment