मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विधि सम्मेलन 2025 में नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी अधिवक्ता निखिल कुमार को उनकी विधि फर्म मेस्ट्रो विधि द्वारा रियल एस्टेट और निर्माण कानून के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए “रियल एस्टेट और निर्माण कानून में उत्कृष्टता” सम्मान से नवाजा गया।
यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारतीय राष्ट्रीय विधिक पेशेवर संघ और सेवा निर्यात प्रोत्साहन परिषद द्वारा केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनमोहन ने निखिल कुमार को यह सम्मान प्रदान किया।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता ललित भसीन और भारत सरकार की विधि सचिव श्रीमती अंजू राठी राणा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
इस सम्मान के पीछे नालंदा के ज्ञान की धरती से जुड़े अधिवक्ता निखिल कुमार, अधिवक्ता वैभव शाही एवं अधिवक्ता शुभम मिश्रा की विधि फर्म मेस्ट्रो विधि का योगदान रहा, जो रियल एस्टेट और निर्माण कानूनों में अपने सशक्त कार्यों के लिए जानी जाती है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद निखिल कुमार ने कहा, “यह पुरस्कार मेरी टीम की मेहनत, अनुशासन और विश्वास का परिणाम है। मैं इसे अपने माता-पिता और इस्लामपुर की माटी को समर्पित करता हूँ। यह सिद्ध करता है कि परिश्रम, निष्ठा और ईमानदारी से गांव का युवा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकता है।”
यह उपलब्धि नालंदा जिले के लिए गौरव का विषय है और युवाओं को प्रेरणा देने वाली है।




