चंडासी पंचायत में 43 लाख की योजनाओं का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास
विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गुरुवार को नूरसराय प्रखंड के चंडासी पंचायत स्थित जोलहपुरा गांव में 16 लाख की लागत से मिट्टी भराई, चंडासी गांव में 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत से उच्च विद्यालय की चारदीवारी निर्माण एवं जयप्रकाशपुर भेड़िया गांव में 9 लाख 64 हजार की लागत से मिट्टी भराई कार्य का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार का गांव अब स्वच्छ और सुंदर बन रहा है। गांवों को शहर जैसी सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि 2026 तक बिहार का कोई भी गांव सड़क से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि नूरसराय प्रखंड में अब तक 25 हजार लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिससे हर पात्र गरीब को आवास की सुविधा मिलेगी। उन्होंने जीविका दीदियों के सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही है। जीविका दीदियों को ‘पशु सखी’ और ‘बैंक सखी’ के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। पशु सखी गांवों में बकरी, मुर्गी, गाय व भैंस के प्राथमिक उपचार का कार्य करेंगी, जबकि बैंक सखी बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाने में मदद करेंगी।
इस अवसर पर विधान परिषद की सचेतक एवं सदस्य रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पंचायत व नगर निकायों में सशक्त किया गया है। आज महिलाएं मुखिया, प्रमुख, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और मेयर के रूप में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं, उसकी तुलना देश के किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती। राज्य में व्यापक स्तर पर बदलाव आया है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री की दूरदर्शी नीतियों को जाता है।




