अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) अनिल कुमार का बुधवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, नालंदा द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीईओ से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर डीईओ अनिल कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करना और निजी विद्यालयों की समस्याओं का समाधान समान रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना उनका मुख्य उद्देश्य है।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव महेश प्रसाद ने डीईओ अनिल कुमार को बधाई देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में जिले के निजी विद्यालयों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में डीईओ के अब तक के योगदान की भी सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा जताया कि डीईओ अनिल कुमार शिक्षा व्यवस्था में नवाचार और गुणवत्ता लाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक ईश्वर प्रसाद, डीआर जगदीप नारायण कुमार, विनय कुमार, देवेंद्र कुमार, विक्की कुमार, बीरेंद्र प्रसाद समेत कई सदस्य मौजूद रहे।




