किसान कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ एबीवीपी सक्रिय, 8 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।किसान कॉलेज, बिहारशरीफ में व्याप्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अव्यवस्थाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कॉलेज इकाई ने गुरुवार को कॉलेज प्रशासन को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों के शीघ्र समाधान की मांग करते हुए परिषद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर जिला संयोजक प्रतीक राज ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक अराजकता, स्वच्छता की कमी, पुस्तकालय एवं वाचनालय के नियमित संचालन जैसे मुद्दों को लेकर परिषद लगातार आवाज उठा रही है। लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्र-छात्राओं को निरंतर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मांग पत्र के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:

  1. सीएलसी (कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट) और मार्कशीट के नाम पर की जा रही अवैध वसूली पर तत्काल रोक लगे।
  2. पुस्तकालय में विद्यार्थियों को नियमित रूप से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं।
  3. छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए।
  4. प्रैक्टिकल परीक्षा के नाम पर हो रही अवैध वसूली पर अंकुश लगाया जाए।
  5. सीएलसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए ताकि छात्रों को परेशानी न हो।
  6. खेलकूद गतिविधियों के लिए वार्षिक योजना बनाई जाए।
  7. कॉलेज परिसर में स्थित फोटोकॉपी दुकान की मूल्य सूची तय कर सार्वजनिक की जाए।
  8. महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल की सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहिल मेहता, सत्यम सिंह और सुमित पटेल ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन ने समय रहते इन मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Comment