अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव में 13 मई से 15 मई तक त्रिदिवसीय पवनसुत हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में 14 मई, बुधवार को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भागीदार बने।
नगर भ्रमण की शुरुआत श्री दुर्गा तालाब स्थित मंदिर से हुई। शोभायात्रा गांव के सभी गली-टोले से होते हुए निकली, जहां ग्रामवासियों ने जगह-जगह अन्नदान कर भगवान बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालु हाथों में हनुमान ध्वज लेकर, जयकारों और गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में भ्रमण करते हुए भक्ति भाव से सराबोर दिखे। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बन गया।
इस धार्मिक कार्यक्रम में जदयू नालंदा के जिला प्रवक्ता भवानी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। ये कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम होते हैं, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और संस्कारों का भी प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि यज्ञ, कीर्तन, प्रवचन और शोभायात्रा जैसे आयोजन श्रद्धा, आस्था और नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाने वालों में बमबम सिंह, शशिकांत सिंह, पंकज सिंह, डॉ. भोली सिंह, वीरों सिंह, निशांत सिंह, रणजीत सिंह, राम इकबाल सिंह, सत्यनारायण सिंह, अजीत सिंह, सुजीत सिंह, परमेश्वर सिंह, ग्राम के मुखिया राजन यादव, सरपंच हरेंद्र यादव एवं अभिषेक यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे।




