युवा एवं छात्र संवाद से घबराई बिहार सरकार : नरेश प्रसाद अकेला

Written by Sanjay Kumar

Published on:

राहुल गांधी की पहल पर नालंदा में कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम, छात्रों की समस्याओं को लेकर उठाई आवाज

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देश पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा शुरू किए गए “युवा एवं छात्र संवाद” कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नालंदा जिले सहित बिहार के 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नालंदा में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नरेश प्रसाद अकेला के नेतृत्व में यह संवाद विभिन्न कोचिंग संस्थानों में छात्रों के बीच आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षा, रोजगार, छात्रवृत्ति और सरकारी भर्तियों में हो रही अनियमितताओं को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं। कई छात्रों ने बताया कि उन्हें समय पर छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है और तकनीकी शिक्षा के लिए सरकारी सहायता नगण्य है।

छात्रों की परेशानियों को सुनकर कांग्रेस कार्यकर्ता भावुक हो उठे। इस अवसर पर नरेश प्रसाद अकेला ने कहा, “बिहार में छात्र और युवा वर्ग सबसे उपेक्षित हैं। शिक्षा और रोजगार की बदहाली के चलते छात्र दूसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। अगर कांग्रेस की नीतियों को अपनाया गया होता, तो बिहार में ही उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते थे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि छात्र संवाद कार्यक्रमों से घबराकर राज्य सरकार ने प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करते हुए राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं को जनता से मिलने से रोकने की कोशिश की। उन्होंने दरभंगा में राहुल गांधी को रोके जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी इसका विरोध करती है और आगे की रणनीति प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार तय करेगी।

अकेला ने हाल में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए नालंदा जिले के दो जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य सरकार से उनके परिजनों को केंद्र की सहायता के अतिरिक्त मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की।

इस अवसर पर जिला समन्वयक सागर पाटिल ने कहा कि, “यदि सरकार रोजगार के प्रति सजग होती तो आज यहां के युवा पलायन को मजबूर न होते।”

कार्यक्रम में राजीव कुमार मुन्ना, युवा अध्यक्ष विवेकानंद पासवान, बेन प्रखंड अध्यक्ष सौरव कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि संजय पासवान, अमित कुमार, संटु कुमार, छात्र नेता पवन कुमार, मनोज कुमार, संध्या कुमारी, रमेश कुमार, रजनीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका उषा चौबे समेत कई छात्र और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में हो रही गड़बड़ी पर भी नाराजगी जताई।

Leave a Comment