अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। दीपनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरॉटी में 14 मई की रात हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में विनीत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। यह वारदात रात करीब 11:40 बजे घटी, जिसकी सूचना दीपनगर थानाध्यक्ष द्वारा दी गई।
सूचना मिलते ही बिहारशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मौके पर पहुंचे और लहेरी तथा बिहार थाना की टीमों के साथ घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अरुण सिंह के परिजनों द्वारा हमले को अंजाम दिया गया था। इस दौरान विनीत सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी, जबकि विनीत सिंह के पुत्र को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया।
घायल व्यक्तियों को पावापुरी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विनीत सिंह की मौत हो गई। स्थानीय सरपंच एवं विनीत सिंह का पुत्र भी घायल हैं, जिनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर के 13 खोखे, 7.65 बोर का एक जिंदा कारतूस, और दो खोखे जब्त किए। छापेमारी के क्रम में लहेरी थाना की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी एक निजी अस्पताल में छिपकर इलाज करा रहा था। उसे इलाज के उपरांत जेल भेजा जाएगा। अन्य दो आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने उनके निशानदेही पर एक देसी कट्टा (315 बोर) और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अभी तक गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- शिवम् कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता अरुण सिंह, ग्राम बरॉटी, थाना दीपनगर
- भागीरथ कुमार, उम्र 29 वर्ष, पिता श्रवण सिंह, ग्राम सैदी, थाना कतरीसराय
- नीतीश कुमार उर्फ नन्हे, उम्र 30 वर्ष, पिता अरुण सिंह, ग्राम बरॉटी, थाना दीपनगर (इलाजरत, गिरफ्तारी पश्चात जेल भेजा जाएगा)
थानाध्यक्ष दीपनगर के नेतृत्व में गांव के समीप नदी के चार्ट क्षेत्र में छिपे दो अन्य आरोपियों की तलाश में पूरी रात छापेमारी की गई, लेकिन वे अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। तीसरी टीम एक अन्य आरोपी की तलाश में लगातार लगी हुई है। तकनीकी टीम सहित अन्य टीमें भी छापेमारी में जुटी हैं।
घटना को लेकर मृतक के पुत्र मनीष कुमार के लिखित आवेदन पर दीपनगर थाना में कांड संख्या 186/25 के तहत कुल 10 नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल गांव की विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।




