अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । रहुई प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में 19 मई से 25 मई तक श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा और आस्था का माहौल बना हुआ है।
कार्यक्रम के संयोजक सरवन पांडेय ने बताया कि कथा वाचन वृंदावन से पधारे परम पूज्य श्री शुभम जी महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन संध्या 6 बजे से होगा। आयोजकों को प्रखंड सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की उम्मीद है।
कथा प्रारंभ से पूर्व 18 मई को सुबह 7 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा रहुई ब्लॉक मंदिर से आरंभ होकर पूरे बाजार का भ्रमण करेगी और पुनः मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ संपन्न होगी। यात्रा में हजारों महिला श्रद्धालुएं पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगी।
आयोजन स्थल पर पंडाल, मंच, पेयजल, विद्युत और सुरक्षा की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में अलवेला राय, भगवत प्रसाद, विष्णु देव महतो, ब्रिजेश पासवान, हीरालाल राम, प्रवेश मिस्त्री, पिंटू मालाकार सहित अनेक स्थानीय लोग सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।
आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।




