टेंपो चालक हत्याकांड: पत्नी और पुत्र गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद बना वजह

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
चंडी ।चंडी थाना क्षेत्र के रेहटी बारा मोड़ के पास 27 मार्च को टेंपो चालक की हुई हत्या के मामले में बुधवार सुबह पुलिस ने मृतक की पत्नी और पुत्र को बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर नया टोला से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मार्च को हिलसा कोर्ट से लौटते समय टेंपो पर सवार चालक की रेहटी बारा मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में वैज्ञानिक जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अनुसंधान किया गया, जिसमें मृतक की पत्नी मुनिता देवी और पुत्र राज कुमार उर्फ रॉकी की संलिप्तता सामने आई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद मुख्य कारण रहा है। इसके पूर्व इस मामले में 24 अप्रैल को शूटरों की गिरफ्तारी की गई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में

  • धीरज कुमार (छविलापुर थाना क्षेत्र, केशरी बिगहा),
  • विवेक कुमार (परियार, करपी थाना, अरवल जिला),
  • सत्य प्रकाश भारती (नियामतपुर, मसौढ़ी थाना, पटना जिला) शामिल हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़ी अन्य कड़ियों को भी सुलझाने का दावा किया गया है।

Leave a Comment