इस्लामपुर में कटोरे के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर ।नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शोभा विगहा गांव में एक स्टील के कटोरे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को घटी, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रामाधीन यादव के दो पुत्र — सुजीत कुमार और अजीत कुमार — एक ही घर में अपने-अपने परिवार के साथ रहते थे। उनके माता-पिता घर से अलग मकान में रहते हैं। बुधवार को घर से एक स्टील का कटोरा गायब हो गया, जिसे लेकर दोनों भाइयों की पत्नियों के बीच विवाद और मारपीट शुरू हो गई।

विवाद बढ़ने पर सुजीत कुमार ने अपनी पत्नी के उकसावे में आकर घर से पिस्तौल निकाला और अपने छोटे भाई अजीत कुमार को पेट में गोली मार दी। परिजन गंभीर रूप से जख्मी अजीत को इलाज के लिए इस्लामपुर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही खुदागंज थाना प्रभारी प्रकाश नारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता रामाधीन यादव ने बताया कि दोनों पुत्रों की पत्नियां अक्सर किसी न किसी बात पर झगड़ती थीं और बुधवार को कटोरे को लेकर झगड़ा हिंसा में बदल गया।

मृतक की पत्नी सगुनी देवी ने इस घटना को लेकर खुदागंज थाना में अपने जेठ सुजीत कुमार और जेठानी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस हत्यारे भाई की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment