अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर।थाना क्षेत्र के मुडला बिगहा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के पास सोमवार की संध्या कुछ दबंग युवकों ने दो लोगों पर लोहे की रॉड और फलसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यही नहीं, पीड़ित परिवार को मुकदमा दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

घटना के संबंध में घायल रामवृक्ष गोप, निवासी मुडला बिगहा, ने मंगलवार को इस्लामपुर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में बताया गया है कि उनका भतीजा रोहित कुमार अपने कुछ साथियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के समीप बैठकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। इसी दौरान चंधारी गांव के कुछ युवक केंद्र के समीप आकर गांजा पीने लगे। रोहित और उसके साथियों ने जब उन्हें मना किया तो विवाद बढ़ गया और मामला हिंसक झड़प में बदल गया।
घटना में रामवृक्ष गोप को लोहे की रॉड से सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जबकि उनके भाई महेंद्र प्रसाद को फलसा से आंख के ऊपर चोट पहुंचाई गई, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा है।
आवेदन में यह भी कहा गया है कि हमलावरों ने रोहित कुमार के गले से आधा भर का सोने की चेन (अनुमानित कीमत ₹50,000) और रामवृक्ष गोप की जेब से ₹500 नकद भी छीन लिया। पीड़ित ने चंधारी गांव के सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।




