मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।पुलिस दबिश से परेशान होकर पुलिस टीम पर हमले में शामिल छह वांछित अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। इस बात की जानकारी डीएसपी हिलसा-2 इसलामपुर गोपाल कृष्णा ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
डीएसपी ने बताया कि 29 अप्रैल को बरडीह गांव के पश्चिमी क्षेत्र में न्यू बाइपास के समीप गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। इस मामले में इसलामपुर थाना कांड संख्या 221/2025 के तहत कुल 27 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इनमें से अब तक 10 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।
न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं:
- रौशन कुमार (सतुआ पोखर, इसलामपुर)
- कुंदन कुमार (अतसड़ाय, इसलामपुर)
- सोनू कुमार (महरोगोरैया, इसलामपुर)
- रवि गोप (शोभा बिगहा, खोदागंज)
- अभय यादव उर्फ बबुआ गोप (विशुनपुर, तेल्हाड़ा)
- नेपाल उर्फ नेपला (बेतौली, हुलासगंज, जहानाबाद)
डीएसपी ने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही सभी को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान इस्लामपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, पु.अ.नि. तौकीर खान, आसिफ इकबाल समेत पुलिस टीम के कई अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।




