अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर पहाड़पुर मोहल्ला निवासी छात्र दीपेश कुमार ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर मंगलवार को तैलिक साहू सभा की टीम ने दीपेश को उनके आवास पर सम्मानित किया।
संस्था के सक्रिय सदस्य अनिल कुमार अकेला के नेतृत्व में पहुँची टीम ने दीपेश को माला पहनाकर, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया। मिठाई खिलाकर टीम के सदस्यों ने अपनी खुशी व्यक्त की और दीपेश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर अनिल कुमार अकेला ने कहा, “बच्चे देश के भविष्य के आधार हैं। दीपेश की सफलता मेहनत, लगन और अनुशासन का जीवंत उदाहरण है। हमें विश्वास है कि वह आगे चलकर समाज और राष्ट्र का नाम और भी रोशन करेंगे।”
सम्मान समारोह के दौरान पूरे मोहल्ले में विशेष उत्साह देखा गया। स्थानीय नागरिकों ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। दीपू कुमार गुप्ता, सूरज कुमार, दिनेश गुप्ता, मुकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार और धर्मेंद्र गुप्ता ने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर तैलिक साहू सभा के सदस्य अनिल तनेजा, संजय कुमार गुप्ता, युवा राजद मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता, विकास कुमार उर्फ लड्डू और रंजीत कुमार अकेला भी मौजूद रहे। सभी ने दीपेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके इस प्रेरणादायक प्रयास की सराहना की।




