ग्रामीण विकास में बिहार अग्रणी, मुख्यमंत्री की योजनाएं देशभर में मिसाल : मंत्री श्रवण कुमार

Written by Sanjay Kumar

Published on:

विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार आज विकास कार्यों के मामले में देश में अग्रणी राज्य बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि ने बिहार को बीमारू राज्य से उन्नति की राह पर ला खड़ा किया है।

मंत्री श्रवण कुमार बुधवार को नूरसराय प्रखंड के रसलपुर पंचायत में लगभग 70 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई छह विकास योजनाओं का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जा रही है, जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान के रूप में शामिल हैं। इससे प्रदेश में युवा उद्यमिता को प्रोत्साहन मिल रहा है।

किसानों के हितों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने से सिंचाई की सुविधा बेहतर हुई है और लागत में भी कमी आई है, जिससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हो रही है।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद की सदस्य एवं जदयू की मुख्य सचेतक रीना यादव ने भी मुख्यमंत्री की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि जल-नल योजना, साइकिल योजना तथा पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण जैसी योजनाओं ने सामाजिक बदलाव की नई इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं मुखिया, प्रमुख, मेयर और वार्ड पार्षद के रूप में अपनी भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक, मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव पासवान, रसलपुर पंचायत के मुखिया नवल प्रसाद यादव, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष शुभम कुमार, जनार्दन चंद्रवंशी, अमित यादव, श्रवण प्रसाद, मनोज चौधरी, गौतम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment