विजय प्रकाश उर्फ पिन्नु
नूरसराय (अपना नालंदा)।कल्याण बीघा स्थित कन्या उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को स्वर्गीय मंजू सिन्हा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यह टूर्नामेंट बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिवंगत पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें नालंदा जिला क्रिकेट संघ की ओर से महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कराई गई।
नालंदा ने पटना को 74 रनों से हराया
उद्घाटन मैच नालंदा बनाम पटना के बीच खेला गया। नालंदा महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। हर्षित भारद्वाज ने 14 गेंदों में 26 रन और डोली कुमारी ने 8 गेंदों में 15 रन का अहम योगदान दिया।
जवाब में पटना की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवरों में सिर्फ 56 रन ही बना सकी। इस तरह नालंदा महिला टीम ने यह मुकाबला 74 रन से जीत लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका परवेज़ मुस्तफा, शब्बीर हुसैन, विकास कुमार और विक्रम सोलंकी ने निभाई।
महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की पहल
नालंदा जिला क्रिकेट संघ द्वारा इस महिला टूर्नामेंट का आयोजन बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया, जिससे जिले में महिला क्रिकेट को नई दिशा मिल सके।
इस मौके पर संघ के सचिव गोपाल सिंह, क्रिकेट कोच हैदर आलम समेत संघ के कई पदाधिकारी, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।




