पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, जातिसूचक गालियां देकर मारपीट व 5 हजार की लूट

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।रहुई थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला करने, जातिसूचक गालियां देने और मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार को रहुई बाजार में उस समय हुई, जब फतेहपुर गांव निवासी सतनाम कुमार खरीदारी करने गया था।

पीड़ित सतनाम कुमार ने रहुई थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि जब वह महादेव स्थान के पास बाजार में सामान खरीद रहा था, तभी रहुई बाजार निवासी अजय यादव का बेटा आस्तिका कुमार अपने तीन साथियों के साथ पहले से घात लगाए खड़ा था। सतनाम के वहां पहुंचते ही चारों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसे और डंडे से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान उसकी जेब से 5 हजार रुपये भी छीन लिए गए।

सतनाम ने बताया कि इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश है। कुछ महीने पहले उसकी छोटी बहन सरस्वती कुमारी जब रहुई हाई स्कूल में परीक्षा देने गई थी, तब आस्तिका कुमार ने जबरन मोबाइल नंबर मांगते हुए अभद्र व्यवहार किया था। विरोध करने पर उसने सरस्वती पर फायरिंग की थी। इस मामले में रहुई थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस ने आरोपी आस्तिका को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

पीड़ित ने आशंका जताई कि उसी पुराने मामले का बदला लेने के इरादे से यह हमला किया गया है। घटना के बाद सतनाम किसी तरह जान बचाकर परिजनों को सूचना दी और थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

रहुई थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment