सीबीएसई रिजल्ट में नालंदा हेरिटेज स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, सुदीति और सौम्या बनीं टॉपर

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नालंदा हेरिटेज स्कूल, बिहारशरीफ के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का मान बढ़ाया है। कक्षा 10वीं में छात्रा सुदीति सिंह ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है, वहीं 12वीं में सौम्या कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय से इस वर्ष 10वीं कक्षा में कुल 58 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी छात्र अच्छे अंकों के साथ सफल हुए। टॉपर सुदीति सिंह के बाद आर्यन कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि सुप्रिया कुमारी ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया।

वहीं, 12वीं कक्षा में विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और सभी ने सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट में सौम्या कुमारी 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बनीं। गौरव कुमार ने 80.6 प्रतिशत तथा रौनक रंजन ने 77.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में छात्र-छात्राएं और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

विद्यालय परिसर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। स्कूल प्रबंधन द्वारा जल्द ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने की योजना भी बनाई जा रही है।

Leave a Comment