पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हरनौत के छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा घोषित 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में हरनौत स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने मिठाइयां बांटकर इस उपलब्धि का उत्सव मनाया।

विद्यालय की छात्रा संजना कुमारी ने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। रेवनिश कुमार सिंह ने 89.8 प्रतिशत के साथ दूसरा और कुंदन चौधरी ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्राचार्य सी.बी. कुमार ने बताया कि कुल 31 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 96.77 प्रतिशत छात्र सफल हुए। उन्होंने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी।

प्राचार्य ने कहा, “यह सफलता समर्पित शिक्षण, विद्यार्थियों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हम और बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Leave a Comment