सीबीएसई 10वीं बोर्ड में संत पॉल इंग्लिश स्कूल की छात्राओं का जलवा, पल्लवी राठौड़ ने किया टॉप

Written by Sanjay Kumar

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इसमें हरनौत प्रखंड स्थित संत पॉल इंग्लिश स्कूल, सरथा की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विद्यालय की छात्रा पल्लवी राठौड़ ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप स्थान हासिल किया। वहीं, तबस्सुम ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और केशव तथा आदित्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के 331 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 24 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 54 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद छात्रों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार किया।

विद्यालय के निदेशक और प्राचार्य बीजू थॉमस ने इस उपलब्धि पर शिक्षकों, छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment