मोहम्मद जियाउद्दीन
इस्लामपुर (अपना नालंदा)।इस्लामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष तनवीर आलम ने की, जबकि संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हिलसा के विधायक राकेश कुमार रोशन उपस्थित थे।

विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में व्यापक अनियमितताओं की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे के नाम पर जमकर वसूली की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने राज्य में पांच करोड़ आवास के निर्माण का लक्ष्य रखा है, और सर्वे की अंतिम तिथि 15 मई है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर छूटे हुए परिवारों का आवेदन लेकर उन्हें योजना में शामिल किया जाए।
उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय से 534 वासीय प्रपत्र गरीबों को दिए गए, लेकिन कई लाभार्थियों को अब तक जमीन पर कब्जा नहीं मिला है।
बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हर खेत तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य जुलाई 2025 तक निर्धारित किया है, लेकिन अब तक केवल 40 से 42 प्रतिशत क्षेत्रों में ही बिजली पहुंची है, जो लक्ष्य से कम है। स्मार्ट मीटर को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि कम उपयोग के बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली बिल अधिक मिल रहा है—कई मामलों में एक पंखा और एक बल्ब पर ₹3000 तक का बिल आया है।
नल-जल और सात निश्चय योजना की स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि 150 चापाकल खराब हैं और 113 नल-जल योजनाएं बंद या खराब अवस्था में हैं। पाइपलाइन लीकेज, लो वोल्टेज और अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि इन्हें शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा।
बैठक में कौशल विकास, आंगनबाड़ी सेवाओं की स्थिति और आपदा राहत योजनाओं पर भी चर्चा हुई। अंचलाधिकारी ने बताया कि आंधी, पानी, डूबने या सांप काटने से मृत्यु होने पर ₹4 लाख तक की मुआवजा राशि सरकार देती है, जिसके लिए पोस्टमार्टम और संहा अनिवार्य है। इसी तरह पशु की मृत्यु पर ₹37,000 का मुआवजा निर्धारित है।
बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सहायक विद्युत अभियंता, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता, आवास पर्यवेक्षक, पंचायती राज पदाधिकारी, पशुपालन, आपूर्ति, सांख्यिकी और सहकारिता विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
सदस्यों में वरुण सिंह, लक्ष्मीचंद चौरसिया, सोनी इम्तेयाज आलम, मुख्तार आलम, फुलवा देवी, उजाला सोनी, वीरेंद्र प्रसाद सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




